महंगाई की मार: सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें क्या है कीमत ?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 1, 2018 09:02 AM2018-08-01T09:02:25+5:302018-08-01T09:57:18+5:30

LPG cylinder Price Hiked by RS.1.76: सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज (बुधवार) 1.76 रुपये बढ़ गए। दिल्ली में मध्यरात्रि से इसकी कीमत 498.02 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी।

lpg price hiked by rs 1.76 per cylinder with effect from midnight | महंगाई की मार: सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानें क्या है कीमत ?

LPG cylinder Price Hiked by RS.1.76

नई दिल्ली, 1 अगस्त: पेट्रोल डीजल के बाद एक और महंगाई की मार आम जनता को लगी है। खबर के मुताबिक गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर भी अब और महंगा हो गया है। 

सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज (बुधवार) 1.76 रुपये बढ़ गए। दिल्ली में मध्यरात्रि से इसकी कीमत 498.02 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएगी। सिलेंडर पर पैसे बढ़ने की बात  इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के द्वारा की गई है। आपको बता दें एलपीजी सिलेंडर के दाम रसोई गैस की औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप तय किए जाते हैं। 

जिनके आधार पर ही उनके दामों में बदलाव होता है। ऐसे में जब भी कीमती अंतरराष्ट्रीय बढ़ती है तो खुद वा खुद सरकार अधिक सब्सिडी देती है। ऐसे में नियमों के अनुसार एलपीजी पर जीएसटी की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है।  ऐसे में सरकार ईंधन की कीमत के एक हिस्से को तो सब्सिडी के तौर पर दे सकती है, लेकिन कर का भुगतान बाजार दर पर करना होता है।
वहीं, अब  पूरी दिल्ली में मध्यरात्रि से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 498.02 रुपये हो जाएगा जो अभी 496.26 रुपये प्रति सिलेंडर है।

गौरतलब है दिल्ली में एलपीजी के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम एक मई 2018 को 491 रुपये 21 पैसे प्रति किला थी। जो अब 2 रुपये 34 पैसे की वृद्धि के साथ 493 रुपये 55 पैसे प्रति किलो हो गया है। इस हिसाब से कोलकाता में गैस सिलेंडर 496.65 रुपये प्रति किलो हो गई है जो अब तक 494.23 रुपये प्रति किलो, थी, मुंबई में 491.31 रुपये प्रति किलो मिलेगी पहले इसके दाम 488.94 रुपये प्रति किलो थे, चेन्नई में 481.84 प्रति किलो हो गया है जो 479.42 रुपये प्रति किलो पहले था।

जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की बात की जाए तो इसने आसमान को छू लिया है। इसकी कीमत बढ़कर कोलकाता में 723.50 रुपये प्रति किलो, मुंबई में 671.50 रुपये प्रति किलो, चेन्नई में 712.50 प्रति किलो हो गया है। वहीं, सरकार ने  पेट्रोल और डीजल के दामों में 1 पैसे और गुरुवार को 7 पैसे की कटौती की थी।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें।  हमारा यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

English summary :
LPG cylinder Price Hiked by RS.1.76: The price of subsidized LPG cylinder increased by 1.76 rupees (Wednesday). Now updated price will at Rs 498.02 per cylinder in Delhi from midnight.


Web Title: lpg price hiked by rs 1.76 per cylinder with effect from midnight

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे