लाइव न्यूज़ :

Lockdown Impact: Zomato के बाद, Swiggy ने 1100 कर्मचारियों के छंटनी की घोषणा की

By अनुराग आनंद | Updated: May 18, 2020 14:48 IST

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने सोमवार को कहा है कि कंपनी अपने यहां काम करने वाले अलग-अलग विभाग के करीब 1100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।

Open in App
ठळक मुद्देस्विगी ने अपने यहां काम करने वाले कुल कर्मचारियों में से 14 प्रतिशत स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला लिया है।

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से हो रहे वृद्धि के साथ ही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही खबर है कि देश में ऑनलाइन फूड डिलवरी करने वाली दो बड़ी कंपनी ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला लिया है। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने सोमवार को कहा है कि कंपनी अपने यहां काम करने वाले अलग-अलग विभाग के करीब 1100 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। आपको बता दें कि इस कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों में से 14 प्रतिशत स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखाने का इस कंपनी ने फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से उनके बिजनेस को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है, ऐसे में कर्च घटाने के लिए यह फैसला लेना जरूरी हो गया है।

एनडीटीवी के मुताबिक, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को 18 मई को ईमेल में लिखा था, “स्विगी के लिए आज सबसे दुखद दिनों में से एक है क्योंकि हमें एक दुर्भाग्यपूर्ण व्यायाम से गुजरना है।” उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ने पहले ही COVID-19 के प्रकोप की शुरुआत के बाद से अस्थायी या स्थायी रूप से अपनी रसोई सुविधाओं को बंद करना शुरू कर दिया था।

उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से हमें अगले कुछ दिनों में शहरों और मुख्य कार्यालयों में ग्रेड और कार्यों में फैले 1,100 कर्मचारियों के साथ भाग लेना है।” रेस्तरां एग्रीगेटर ज़ोमेटो ने कहा कि स्विगी का यह कदम उसके कार्यबल का लगभग 13 प्रतिशत हिस्सा होगा।

सीईओ ने कहा कि कंपनी की एचआर टीम अगले कुछ दिनों में प्रभावित कर्मचारियों से संपर्क करेगी। स्वाइगी ने “प्रभावित कर्मचारियों के लिए सबसे अच्छा वित्तीय, भावनात्मक और कैरियर से संबंधित सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

स्विगी सभी प्रभावित कर्मचारियों को कम से कम तीन महीने का वेतन देगा। इसके अतिरिक्त, यह कंपनी के साथ रोजगार के प्रत्येक वर्ष के लिए एक महीने का वेतन भी देगा। यह नोटिस अवधि के ऊपर और ऊपर होगा।

बता दें कि इससे पहले जोमैटो कंपनी भी अपने यहां काम करने वाले सैकड़ों को लोगों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर चुकी है। पिछले दिनों इस कंपनी के सीईओ दीपेंद्र गोयल ने बताया था कि पिछले कई महीनों से जोमैटो आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कारोबार बिलकुल ठप्प पड़ने की वजह से कर्मचारियों को काम पर रखना एक चुनौती है। इसीलिए कंपनी अपने मौजूदा 13 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगा। दीपेंद्र ने आगे बताया था कि बचे हुए कर्मचारियों को भी रख पाना एक चुनौती है। कंपनी ने फिलहाल बचे कर्मचारियों की सैलरी में भी कटौती करने का फैसला किया है।

टॅग्स :कोरोना वायरसइंडियाबिज़नेसफूडकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि