विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:34 IST2021-01-04T19:34:16+5:302021-01-04T19:34:16+5:30

Local oil oilseeds prices improve amid rising foreign markets | विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय तेल तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, चार जनवरी वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, सोयाबीन और बिनौला तेल सहित पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दर्ज हुआ जबकि ऊंचे भाव पर मांग कम होने से मूंगफली तेल तिलहनों के भाव पूर्ववत बंद हुए।

बाजार सूत्रों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ने के बीच देश के अंदर किसान कम कीमत पर सरसों और सोयाबीन की अपनी फसल मंडियों में कम मात्रा में ला रहे हैं। देश में जाड़े के मौसम की सरसों तेल की मांग है और सोयाबीन खली (डीओसी) की भी निर्यात मांग काफी है तथा पिछले साल के मुकाबले निर्यात की मांग लगभग दोगुनी है।

उन्होंने कहा कि देश के कांडला बंदरगाह पर सोयाबीन तेल का भाव 1,165 डॉलर से बढ़कर 1,200 डॉलर प्रति टन हो गया। जबकि सीपीओ का भाव 1,050 डॉलर से बढ़कर 1,080 डॉलर प्रति टन हो गया। सरकार ने सीपीओ के आयात शुल्क में 90 डॉलर की कमी की। उधर मलेशिया ने निर्यात शुल्क और लेवी में वृद्धि कर दाम 200 डॉलर तक बढ़ा दिया।

कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उत्पादन प्रभावित होने से पाम एवं पामोलीन कीमतों में सुधार आया। इसकी वजह से मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 3.5 प्रतिशत की तेजी है। शिकागो एक्सचेंज में भी चार प्रतिशत की तेजी है।

आयातित तेलों के मुकाबले सस्ता और बेहतर होने के कारण बिनौलातेल कीमतों में भी मजबूती आई।

उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब सरकार को तिलहन के मामले में आयात पर निर्भरता कम करते हुए देश के तिलहन उत्पादक किसानों को प्रोत्साहन देकर स्थानीय उत्पादन को बढ़ाना होगा और इसके लिए तिलहन उत्पादक किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,450 - 6,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,460- 5,525 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,650 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,145 - 2,205 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,975 -2,125 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,105 - 2,220 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,650 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,850 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,980 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,300 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,600 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local oil oilseeds prices improve amid rising foreign markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे