भारतीय जीवन बीमा निगमः 20 जनवरी, कुल 452839 एजेंट और 588107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेच बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 21:08 IST2025-05-24T21:07:15+5:302025-05-24T21:08:01+5:30
Life Insurance Corporation of India: 20 जनवरी को एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों ने पूरे देश में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां सफलतापूर्वक जारी कीं।

file photo
नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम ने शनिवार को कहा कि उसने 24 घंटे में सबसे ज्यादा जीवन बीमा पॉलिसियां बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने यह सत्यापित किया है कि 20 जनवरी को एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों ने पूरे देश में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां सफलतापूर्वक जारी कीं।
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि निगम के समर्पित एजेंसी नेटवर्क के असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देती है। बयान में कहा गया, ''यह हमारे एजेंटों के अथक समर्पण, कौशल और कार्य नैतिकता का जोरदार सत्यापन है।
यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा देने के लिए हमारी गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।'' रिकॉर्ड बनाने का यह प्रयास एलआईसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती की पहल का नतीजा था। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।