भारतीय जीवन बीमा निगमः 20 जनवरी, कुल 452839 एजेंट और 588107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेच बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2025 21:08 IST2025-05-24T21:07:15+5:302025-05-24T21:08:01+5:30

Life Insurance Corporation of India: 20 जनवरी को एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों ने पूरे देश में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां ​​सफलतापूर्वक जारी कीं।

Life Insurance Corporation of India 20 January created Guinness World Record selling total 452839 agents and 588,107 life insurance policies know more | भारतीय जीवन बीमा निगमः 20 जनवरी, कुल 452839 एजेंट और 588107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेच बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए

file photo

Highlights ऐतिहासिक उपलब्धि निगम के समर्पित एजेंसी नेटवर्क के असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देती है।एजेंटों के अथक समर्पण, कौशल और कार्य नैतिकता का जोरदार सत्यापन है। उपलब्धि पर सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। 

नई दिल्लीः भारतीय जीवन बीमा निगम ने शनिवार को कहा कि उसने 24 घंटे में सबसे ज्यादा जीवन बीमा पॉलिसियां ​​बेचने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने यह सत्यापित किया है कि 20 जनवरी को एलआईसी के कुल 4,52,839 एजेंटों ने पूरे देश में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां ​​सफलतापूर्वक जारी कीं।

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि निगम के समर्पित एजेंसी नेटवर्क के असाधारण प्रदर्शन को मान्यता देती है। बयान में कहा गया, ''यह हमारे एजेंटों के अथक समर्पण, कौशल और कार्य नैतिकता का जोरदार सत्यापन है।

यह उपलब्धि हमारे ग्राहकों और उनके परिवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय सुरक्षा देने के लिए हमारी गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।'' रिकॉर्ड बनाने का यह प्रयास एलआईसी के प्रबंध निदेशक और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती की पहल का नतीजा था। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। 

Web Title: Life Insurance Corporation of India 20 January created Guinness World Record selling total 452839 agents and 588,107 life insurance policies know more

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे