इंदौर में मसूर के भाव में कमी, पर मसूर- दाल 50 रुपये ऊंची

By भाषा | Updated: April 1, 2021 18:51 IST2021-04-01T18:51:42+5:302021-04-01T18:51:42+5:30

Lentil price declines in Indore, but lentils and lentils go up by Rs 50 | इंदौर में मसूर के भाव में कमी, पर मसूर- दाल 50 रुपये ऊंची

इंदौर में मसूर के भाव में कमी, पर मसूर- दाल 50 रुपये ऊंची

इंदौर, एक अप्रैल स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को मसूर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। वहीं मसूर की दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी।

दलहन: चना (कांटा) 5050 से 5075, मसूर 5800 से 5850,

तुअर (अरहर) निमाड़ी 6200 से 6800, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6800 से 6900,

तुअर (कर्नाटक) 7100 से 7200, मूंग 7200 से 7600, मूंग हल्की 6000 से 6500,

उड़द 7300 से 7600, हल्की 6000 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9100 से 9400,

तुअर दाल फूल 9500 से 9600, तुअर दाल बोल्ड 9800 से 10000,

नई तुअर दाल 10100 से 10400, चना दाल 6300 से 6800,

मसूर दाल 6600 से 6900, मूंग दाल 8600 से 8900,

मूंग मोगर 9200 से 9600, उड़द दाल 8600 से 9000,

उड़द मोगर 10000 से 10800 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती (921) 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000,

दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 6000 से 6500, मोगरा 3500 से 5500,

बासमती सैला 5500 से 7000, कालीमूंछ 5000 से 7000, राजभोग 5900 से 6000,

दूबराज 3500 से 4000, परमल 2500 से 2700, हंसा सैला 2500 से 2600,

हंसा सफेद 2300 से 2400, पोहा 3200 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lentil price declines in Indore, but lentils and lentils go up by Rs 50

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे