एल एण्ड डी कंस्ट्रक्शन ने आयलफील्ड सपलाई कंपनी सउदी से आर्डर प्राप्त किया
By भाषा | Updated: April 22, 2021 13:11 IST2021-04-22T13:11:52+5:302021-04-22T13:11:52+5:30

एल एण्ड डी कंस्ट्रक्शन ने आयलफील्ड सपलाई कंपनी सउदी से आर्डर प्राप्त किया
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एण्ड टी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी निर्माण इकाई को आयलफील्ड सपलाई कंपनी सउदी से तेल और गैस आपूर्ति आधार का डिजाइन और निर्माण करने के लिये 2,500 करोड़ रुपये तक का आर्डर प्राप्त हुआ है।
कंपनी ने हालांकि ठेके का ठीकठीक मूल्य नहीं बताया है लेकिन कहा है कि उसका यह आर्डर ‘‘महत्वपूर्ण आर्डर’’ की श्रेणी में आता है जिसका मूलय 1,000 करोड़ रुपये से लेकर 2,500 करोड़ रुपये के दायरे में आता है।
एल एण्ड टी ने कहा कि इस परियोजना में विभिन्न प्रकार की औद्योगिक सुविधाओं का निर्माण शामिल है। एक प्रशासनिक इमारत के अलावा सहायक भवन, उसके साथ की ढांचागत सुविधायें, भंडारण यार्ड के अलावा सिविल, ढांचागत और अन्य कार्य शामिल हैं।
परियोजना को 30 माह में पूरा किया जाना है।
एल एण्ड टी के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और पूर्णकालिक निदेशक एम वी शतीश ने कहा कि इस परियोजना से सउदी अरब किंगडम में तेल एवं गैस उद्योग के पालन-पोषण और संरक्षण कार्य में सहयोग मिलेगा। इससे ऊर्जा क्षेत्र में औद्योगिक वृद्धि को तेज करने में भी मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।