लौरस लैब्स करेगी रिचकोर लाइफसाइंसेस में 72.55 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिगृहीत

By भाषा | Published: November 25, 2020 08:17 PM2020-11-25T20:17:14+5:302020-11-25T20:17:14+5:30

Laurus Labs to acquire 72.55 percent stake in Richcore Lifesciences | लौरस लैब्स करेगी रिचकोर लाइफसाइंसेस में 72.55 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिगृहीत

लौरस लैब्स करेगी रिचकोर लाइफसाइंसेस में 72.55 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिगृहीत

नयी दिल्ली, 25 नवंबर औषधि क्षेत्र की लौरस लैब्स ने रिचकोर लाइफसाइंसेस की 72.55 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण करने के लिए एक पक्का समझौता किया है। यह अधिग्रहण 246.67 करोड़ रुपये के नकद सौदे में किया जाएगा।

लौरस लैब्स ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसने एट रोड वेंचर्स, वेंचरईस्ट प्रोएक्टिव फंड अैर वेंचरईस्ट लाइफ फंड-3 के साथ रिचकोर लाइफसाइंसेस की हिस्सेदारी खरीदने का सौदा पक्का किया है।

इस अधिग्रहण के बाद कंपनी बायोलॉजिक और जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इसके बाद रिचकोर का नया नाम लौरस बायो प्राइवेट लिमिटेड हो जाएगा। इस अधिग्रहण के लिए कंपनी कोष की व्यवस्था आंतरिक स्रोतों से करेगी।

कंपनी ने कहा कि रिचकोर के मौजूदा प्रवर्तक सुब्रहमणि रामचंद्रप्पा नयी कंपनी में भी प्रवर्तक बने रहेंगे। उनके पास कंपनी के प्रबंधन और परिचालन की जिम्मेदारी होगी।

लौरस लैब्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्यनारायण छावा ने कहा, ‘‘ हम इस अधिग्रहण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह हमें जैवप्रौद्योगिकी श्रेणी में प्रवेश का अवसर देगा। लौरस लैब्स रिचकोर के परिचालन को बढ़ावा देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Laurus Labs to acquire 72.55 percent stake in Richcore Lifesciences

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे