लॉरस लैब्स को डीआरडीओ से कोविड-19 की दवा 2डीजी के विनिर्माण, विपणन का लाइसेंस मिला

By भाषा | Updated: July 2, 2021 15:18 IST2021-07-02T15:18:17+5:302021-07-02T15:18:17+5:30

Laurus Labs gets license from DRDO to manufacture, market Kovid-19 drug 2DG | लॉरस लैब्स को डीआरडीओ से कोविड-19 की दवा 2डीजी के विनिर्माण, विपणन का लाइसेंस मिला

लॉरस लैब्स को डीआरडीओ से कोविड-19 की दवा 2डीजी के विनिर्माण, विपणन का लाइसेंस मिला

नयी दिल्ली, दो जुलाई दवा कंपनी लॉरस लैब्स ने शुक्रवार को कहा कि उसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) से कोविड-19 की दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2डीजी) के विनिर्माण और विपणन के लिए लाइसेंस मिला है।

लॉरस लैब्स ने शेयर बाजार को बताया कि देश में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए भारतीय दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने 2डीजी के आपातकालीन उपयोग की इजाजत दी है।

कंपनी ने बताया, ‘‘लॉरस लैब्स ने 2डीजी के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के समक्ष पहले ही आवेदन कर दिया है।’’

इससे पहले डॉ रेड्डीज ने 28 जून को 990 रुपये प्रति पाउच के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 2डीजी को बाजार में उतारने की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Laurus Labs gets license from DRDO to manufacture, market Kovid-19 drug 2DG

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे