तेल, गैस के नवीनतम बोली दौर में 30-40 करोड़ डॉलर निवेश आने की उम्मीद

By भाषा | Updated: August 6, 2021 17:25 IST2021-08-06T17:25:50+5:302021-08-06T17:25:50+5:30

Latest bid round for oil, gas expected to attract $300-40 million investment | तेल, गैस के नवीनतम बोली दौर में 30-40 करोड़ डॉलर निवेश आने की उम्मीद

तेल, गैस के नवीनतम बोली दौर में 30-40 करोड़ डॉलर निवेश आने की उम्मीद

नयी दिल्ली, छह अगस्त भारत ने शुक्रवार को तेल और गैस खोज के लिए बोली के नए दौर की शुरुआत की, जिससे देश में हाइड्रोकार्बन भंडार की खोज में 30-40 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक मुक्त क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति (ओएएलपी) के छठे दौर में 21 ब्लॉक और क्षेत्रों की पेशकश की जा रही है, और बोली छह अक्टूबर को बंद होगी।

भारत अपनी 85 प्रतिशत तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है और ओएएलपी-6 जैसे खोज दौर की मदद से नए भंडार खोजने से आयात पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी।

कुल 21 ब्लॉक 11 तलछटी घाटियों और नौ राज्यों के 35,346 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हुए हैं। इनमें से 15 ब्लॉक जमीन पर हैं, जबकि चार उथले पानी में और दो अत्यधिक गहरे समुद्र में हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘उम्मीद है कि इस बोली दौर से लगभग 30-40 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश वाली तत्काल खोज प्रतिबद्धता मिलेंगी।’’

सरकार ने मार्च 2016 में हाइड्रोकार्बन अन्वेषण तथा लाइसेंसिंग नीति (हेल्प) शुरू होने के बाद से अब तक पांच बार बोली लगाई है। बोली के अंतिम दौर में सात ब्लॉक की पेशकश की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Latest bid round for oil, gas expected to attract $300-40 million investment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे