जम्मू कश्मीर में भूमि विवरण एवं दाखिल-खारिज सुविधा ऑनलाइन मिलेगीः आयुक्त

By भाषा | Updated: December 26, 2021 21:41 IST2021-12-26T21:41:19+5:302021-12-26T21:41:19+5:30

Land details and filing-rejection facility will be available online in Jammu and Kashmir: Commissioner | जम्मू कश्मीर में भूमि विवरण एवं दाखिल-खारिज सुविधा ऑनलाइन मिलेगीः आयुक्त

जम्मू कश्मीर में भूमि विवरण एवं दाखिल-खारिज सुविधा ऑनलाइन मिलेगीः आयुक्त

जम्मू, 26 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को जल्द ही भूमि रिकॉर्ड से संबंधित 'फ़र्द' (विवरण में सुधार) और दाखिल- खारिज की सुविधा ऑनलाइन मिलेगी।

केंद्रशासित प्रदेश के आयुक्त सचिव (राजस्व) विजय कुमार विधूड़ी ने रविवार को कहा कि विभाग अपनी सभी सेवाओं को एक एकीकृत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में है। राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज़ पंजीकरण प्रणाली (एनजीडीआरएस) में जमीनों के मालिकाना हक से संबंधित स्वत: दाखिल-खारिज प्रक्रिया जोड़ी जा रही है।

उन्होंने कहा कि भूमि रिकॉर्ड को अन्य सेवाओं से जोड़ा जा रहा है और फ़र्द एवं दाखिल-खारिज सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराने की भी कोशिश है। विधूड़ी ने कहा, ‘‘इस तरह मानवीय संपर्क को कम करना और नागरिकों को सुविधा बढ़ाने की कोशिश है।’’

राजस्व विभाग का भूमि रिकॉर्ड संबंधी पोर्टल 'अपनी ज़मीन अपनी निगरानी' कुछ महीने पहले ही शुरू किया गया था। इतने कम समय में ही इस पोर्टल पर चार लाख से अधिक लोग पंजीकरण करा चुके हैं।

अपनी तरह की यह एक अनूठी पहल है, जिसमें नागरिक अपने भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी, गिरदावरी, दाखिल-खारिज और मुसावी की स्थिति को पटवारी या किसी राजस्व कार्यालय के पास गए बगैर भी मुफ्त में ऑनलाइन देख सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Land details and filing-rejection facility will be available online in Jammu and Kashmir: Commissioner

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे