कुबोटा कॉरपोरेशन 1,873 करोड़ रुपये में एस्कॉर्ट्स में अतिरिक्त 5.9 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी

By भाषा | Published: November 18, 2021 04:28 PM2021-11-18T16:28:28+5:302021-11-18T16:28:28+5:30

Kubota Corporation to take additional 5.9 per cent stake in Escorts for Rs 1,873 crore | कुबोटा कॉरपोरेशन 1,873 करोड़ रुपये में एस्कॉर्ट्स में अतिरिक्त 5.9 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी

कुबोटा कॉरपोरेशन 1,873 करोड़ रुपये में एस्कॉर्ट्स में अतिरिक्त 5.9 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी

नयी दिल्ली, 18 नवंबर कृषि मशीनरी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एस्कॉर्ट्स में उसकी जापानी साझेदार कुबोटा कॉरपोरेशन 1,872.74 करोड़ रुपये का निवेश कर 5.9 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी। इस तरह उसकी कुल हिस्सेदारी 14.99 प्रतिशत हो जाएगी और वह भारतीय कंपनी में संयुक्त प्रवर्तक बन जाएगी।

एस्कॉर्ट्स ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी कुबोटा को 2,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के निर्गम मूल्य पर 93.64 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल मिलाकर 1,872.74 करोड़ रुपये का होगा। इस प्रस्ताव को अब शेयरधारकों और आवश्यक नियामक मंजूरी मिलनी है।

एस्कॉर्ट्स में कुबोटा की 9.09 फीसदी हिस्सेदारी थी और अधिमान्य आवंटन के बाद भारतीय कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 14.99 फीसदी हो जाएगी।

बयान के मुताबिक, ‘‘कुबोटा सेबी के नियमों के अनुसार एस्कॉर्ट्स के सार्वजनिक शेयरधारकों को 26 प्रतिशत शेयर पूंजी हासिल करने के लिए एक खुली पेशकश भी करेगा।’’

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी का नाम 'एस्कॉर्ट्स लिमिटेड' से 'एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड' या 'एस्कॉर्ट्स' और 'कुबोटा' के उल्लेख वाले किसी अन्य नाम से बदलने की मंजूरी दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kubota Corporation to take additional 5.9 per cent stake in Escorts for Rs 1,873 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे