कोविड की स्थिति, टीका, भूराजनीतिक रुझान, आम बजट से तय होगी 2021 में भारतीय बाजारों की चाल

By भाषा | Updated: January 1, 2021 18:11 IST2021-01-01T18:11:05+5:302021-01-01T18:11:05+5:30

Kovid's position, vaccine, geopolitical trends, the Indian budget will be determined by the general budget in 2021 | कोविड की स्थिति, टीका, भूराजनीतिक रुझान, आम बजट से तय होगी 2021 में भारतीय बाजारों की चाल

कोविड की स्थिति, टीका, भूराजनीतिक रुझान, आम बजट से तय होगी 2021 में भारतीय बाजारों की चाल

(सुमेधा शंकर)

नयी दिल्ली, एक जनवरी भारतीय शेयर बाजारों ने बीते साल सबसे बुरा और सबसे अच्छा समय देखा और विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति, वैक्सीन का वितरण, भूराजनीतिक रुझान, आम बजट और आर्थिक सुधार की गति से 2021 में भारतीय बाजारों की दिशा तय होगी।

विश्लेषकों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन उपायों के बीच निवेशक बीते साल बड़े पैमाने पर नुकसान दर्ज करने से लेकर रिकॉर्ड टूटने तक एक बेहद उतार-चढ़ाव भरे सफर से रूबरू हुए।

पिछले साल बाजार लगभग 16 प्रतिशत के मुनाफे के साथ बंद हुए, लेकिन क्या तेजी का ये सिलसिला 2021 में भी जारी रहेगा?

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस के इक्विटी प्रमुख हेमंत कानवाला ने कहा, ‘‘अगर 2020 कोविड संक्रमण, लॉकडाउन और मंदी का साल था, तो 2021 टीकाकरण, फिर से शुरुआत और भरपाई का वर्ष होगा।’’

विश्लेषक इक्विटी बाजार को लेकर आशावादी हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वृद्धि की मात्रा कई कारकों पर निर्भर करेगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोविड-19 के मामलों में दोबारा बढ़ोतरी नहीं होती है, तो कुछ हद तक मुनाफावसूली के बाद बाजार में तेजी का रुख 2021 में भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भूराजनीतिक स्थिति भी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि इस साल अमेरिका के नए राष्ट्रपति पदभार संभालेंगे।

दलाल स्ट्रीट ने 2020 की समाप्ति तेजी के मूड में की और इस दौरान सेंसेक्स ने 15.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘बाजार लगातार मजबूत नकदी प्रवाह, सहायक वैश्विक संकेतों, कोविड टीकों की प्रगति को लेकर सकारात्मक खबरों और अमेरिकी प्रोत्साहन घोषणा के चलते उच्च स्तर पर बना हुआ है। हालांकि, शुरुआत में जमीन मजबूत करने के लिए कुछ गिरावट हो सकती है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंकों के नकदी समर्थन को देखते हुए उम्मीद है कि बाजारों में अच्छा प्रदर्शन 2021 में भी जारी रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि घरेलू मोर्चे पर भारत की राजकोषीय स्थिति में सुधार, एनपीए की स्थिति और केंद्रीय बजट से बाजार की धारणा प्रभावित होगी।

मिश्रा ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस साल सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 48,000 और 14,500 से ऊपर का स्तर छू सकते हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बावजूद 2021 में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद है, और इससे कॉरपोरेट आय में बढ़ोतरी और इक्विटी बाजार में तेजी बने रहने का अनुमान है।’’

वेंचुरा सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विनीत बोलिंजकर ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि पर्याप्त नकदी और व्यवसायों में उम्मीद से बेहतर सुधार के कारण सेंसेक्स 51,500 के स्तर को और निफ्टी 15,100 के स्तर को पार कर सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid's position, vaccine, geopolitical trends, the Indian budget will be determined by the general budget in 2021

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे