कोविड-19: उद्धव ठाकरे ने व्यापारिक नेताओं के साथ चर्चा की

By भाषा | Updated: April 4, 2021 19:45 IST2021-04-04T19:45:05+5:302021-04-04T19:45:05+5:30

Kovid-19: Uddhav Thackeray discusses with business leaders | कोविड-19: उद्धव ठाकरे ने व्यापारिक नेताओं के साथ चर्चा की

कोविड-19: उद्धव ठाकरे ने व्यापारिक नेताओं के साथ चर्चा की

मुंबई, चार अप्रैल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए राज्य के व्यापारिक नेताओं के साथ मुलाकात की।

अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्रियों और उद्योगपतियों के बीच दोपहर में एक आभासी बैठक हुई। जिसका नेतृत्व बैंकर और सीआईआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय कोटक ने किया।

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं और ये आंकड़ा शनिवार को 49,000 से अधिक हो गया। गौरतलब है कि पूरे देश में आ रहे संक्रमण के कुल मामलों में आधे महाराष्ट्र से हैं।

इससे पहले ठाकरे ने कहा था कि वह सभी हितधारकों से सलाह लेंगे और संक्रमण तथा अन्य नुकसान को सीमित करने की रणनीति घोषित करेंगे।

महाराष्ट्र में दोबारा लॉकडाउन लागू होने की स्थिति में उद्योग जगत ने लोगों को भारी कठिनाई होने की चेतावनी दी थी।

बैठक में भाग लेने वाले व्यापारिक नेताओं में बाबा कल्याणी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल मेसवानी, अजय पीरामल, सज्जन जिंदल, संजीव बजाज, और बोमन ईरानी और निरंजन हीरानंदानी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Uddhav Thackeray discusses with business leaders

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे