कोलंबो, एक जून श्रीलंका ने मौजूदा कोविड-19 लॉकडाउन के बीच मंगलवार को अपने अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को यात्रियों के लिए फिर से खोल दिया और इसके साथ ही कतर से 53 यात्रियों के साथ पहली उड़ान ने यहां लैंडिंग की।
एक वरिष्ठ नागरिक उड्डयन अधिकारी पी ए जयकांत ने कहा कि हालांकि जिन लोगों ने पिछले 14 दिनों में भारत या वियतनाम की यात्रा की होगी, उन्हें कोलंबो हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जयकांत ने कहा कि हवाई अड्डे को 75 यात्रियों तक सीमित उड़ानों के लिए फिर से खोल दिया गया।
संक्रमण की तीसरी लहर से जूझ रहे श्रीलंका में 15 अप्रैल से अब तक 80,000 से अधिक नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।