कोटक महिंद्रा बैंक की इकाई ने टीवीएस परिवार के लॉजिस्टिक्स कारोबार में 1,000 करोड़ रु का निवेश किया

By भाषा | Updated: September 13, 2021 18:12 IST2021-09-13T18:12:43+5:302021-09-13T18:12:43+5:30

Kotak Mahindra Bank unit invests Rs 1,000 crore in logistics business of TVS family | कोटक महिंद्रा बैंक की इकाई ने टीवीएस परिवार के लॉजिस्टिक्स कारोबार में 1,000 करोड़ रु का निवेश किया

कोटक महिंद्रा बैंक की इकाई ने टीवीएस परिवार के लॉजिस्टिक्स कारोबार में 1,000 करोड़ रु का निवेश किया

मुंबई, 13 सितंबर कोटक महिंद्रा बैंक की एक इकाई ने सोमवार को टीवीएस परिवार द्वारा प्रवर्तित थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (3पीएल) कारोबार में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।

कोटक स्पेशल सिचुएशन फंड (केएसएसएफ) ने टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (एससीएस) में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है और गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के माध्यम से टीवीएस राजम रबर्स प्राइवेट लिमिटेड को 800 करोड़ रुपये का वित्त प्रदान किया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ऋण से टीवीएस एससीएस के प्रवर्तक आर दिनेश को टीवीएस एससीएस में कनाडा के पेंशन फंड सीडीपीक्यू की हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी।

इसमें कहा गया, "निवेश से टीवीएस परिवार को टीवीएस एससीएस में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करने में मदद मिलेगी।"

केएसएसएफ की मूल कंपनी कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक एस श्रीनिवासन ने कहा कि कंपनी को इस सहयोग को लेकर खुशी हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kotak Mahindra Bank unit invests Rs 1,000 crore in logistics business of TVS family

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे