कोटक महिंद्रा बैंक ने आशु सुयश को बनाया स्वतंत्र निदेशक
By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:52 IST2021-12-12T20:52:03+5:302021-12-12T20:52:03+5:30

कोटक महिंद्रा बैंक ने आशु सुयश को बनाया स्वतंत्र निदेशक
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने आशु सुयश को पांच साल के लिए बैंक का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
बैंक ने एक बयान में कहा है कि यह नियुक्ति 24 जनवरी 2022 से लेकर 23 जनवरी 2027 तक प्रभावी होगी। सुयश इससे पहले रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के प्रबंध निदेशक थे।
बैंक ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने अगले वित्त वर्ष में एक या अधिक चरणों में ऋण के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।