Kochi Water Metro Services: 'जल मेट्रो सेवा' में महिला स्वयं सहायता समूह ‘कुदुम्बश्री’ के 30 सदस्यों को नौकरी, जानें क्या है कुदुम्बश्री मिशन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2023 13:50 IST2023-04-26T13:50:07+5:302023-04-26T13:50:44+5:30
Kochi Water Metro Services: केरल में महिला अधिकारिता के लिए काम कर रहे स्वयं सहायता समूह कुदुम्बश्री ने एक बयान में कहा कि उनके 18 सदस्य मेट्रो के ‘टिकटिंग सेक्शन’ में तथा 12 सदस्य ‘हाउसकीपिंग सेक्शन’ काम करने के लिए नियुक्त किए गए हैं।

गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए की गई थी।
Kochi Water Metro Services: केरल सरकार की महत्वाकांक्षी 'जल मेट्रो सेवा' में महिला स्वयं सहायता समूह ‘कुदुम्बश्री’ के 30 सदस्यों को नियुक्त किया गया है। कोच्चि वाटर मेट्रो सेवा ने बुधवार को वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। एक दिन पहले इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
A significant enhancement to Kochi's infrastructure! The Kochi Water Metro would be dedicated to the nation. It will ensure seamless connectivity for Kochi. pic.twitter.com/SAvvEz8SFt
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2023
केरल में महिला अधिकारिता के लिए काम कर रहे स्वयं सहायता समूह कुदुम्बश्री ने एक बयान में कहा कि उनके 18 सदस्य मेट्रो के ‘टिकटिंग सेक्शन’ में तथा 12 सदस्य ‘हाउसकीपिंग सेक्शन’ काम करने के लिए नियुक्त किए गए हैं। बयान के मुताबिक, वर्तमान समय में 'जल मेट्रो सेवा' में कुल 74 कर्मचारी कार्यरत हैं।
कुदुम्बश्री ने एक बयान में कहा, "हाउसकीपिंग और टिकटिंग के लिए नियुक्त कर्मचारियों में से तीस महिला स्वयं सहायता समूह, कुदुम्बश्री से हैं... आवश्यकता पड़ने पर और महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा। कुदुम्बश्री मिशन की शुरुआत 1998 में केरल सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए की गई थी। मिशन के तहत महिलाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार के अवसर मुहैया कराये जाते हैं।