केआईएमएस, डोडला डेयरी के आईपीओ 16 जून को खुलेंगे, बोली के लिए कीमत का दायरा तय

By भाषा | Published: June 11, 2021 02:36 PM2021-06-11T14:36:50+5:302021-06-11T14:36:50+5:30

KIMS, Dodla Dairy IPO to open on June 16, price range for bidding | केआईएमएस, डोडला डेयरी के आईपीओ 16 जून को खुलेंगे, बोली के लिए कीमत का दायरा तय

केआईएमएस, डोडला डेयरी के आईपीओ 16 जून को खुलेंगे, बोली के लिए कीमत का दायरा तय

नयी दिल्ली, 11 जून कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लिमिटेड (केआईएमएस) और डोडला डेयरी के (प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश) आईपीओ बोली के लिए 16 जून को खुलेंगे।

केआईएमएस ने शुक्रवार को अपने 2,144 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कीमत दायरा 815-825 रुपये प्रति शेयर तय किया। कंपनी के मुताबिक आईपीओ 18 जून को बंद होगा।

केआईएमएस के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2,35,60,538 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

कंपनी ने बताया कि बिक्री पेशकश के तहत जनरल अटलांटिक सिंगापुर केएच पीटीई लिमिटेड, डॉ भास्कर राव बोलिनेनी, राज्यश्री बोलिनेनी, बोलिनेनी रमनैया मेमोरियल हॉस्पिटल्स और अन्य मौजूदा शेयरधारक शेयर बेचेंगे।

बोली के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 2,144 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

दक्षिण भारत की कंपनी डोडला डेयरी ने आईपीओ के तहत कीमत का दायरा 421-428 तय किया है और इससे 520 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

कंपनी ने बताया कि आईपीओ 18 जून को बंद होगा और एंकर निवेशक 15 जून को बोली लगा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KIMS, Dodla Dairy IPO to open on June 16, price range for bidding

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे