किआ मोटर्स की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: December 1, 2020 17:30 IST2020-12-01T17:30:45+5:302020-12-01T17:30:45+5:30

Kia Motors sales up 50 percent in November | किआ मोटर्स की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़ी

किआ मोटर्स की बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, एक दिसंबर किआ मोटर्स का थोक बिक्री नवंबर में 50.1 प्रतिशत बढ़कर 21,022 वाहन रही।

नवंबर, 2019 में कंपनी ने सेल्टोस की 14,005 इकाइयां बेची थीं।

कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट एसयूवी बाजार में उसकी स्थिति काफी मजबूत है। पिछले महीने उसने सोनेट की 11,417 इकाइयां बेची हैं। वहीं इस दौरान उसने सेल्टोस की 9,205 इकाइयां बेचीं।

कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी कूकह्यून शिम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से ही हम त्योहारी बिक्री को लेकर आशावान थे और अब इसके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। ना केवल महानगरों बल्कि दूसरे, तीसरी और चौथी श्रेणी के शहरों में भी ग्राहकों की खरीद बढ़ी है। सुरक्षा के मद्देनजर लोग अब निजी वाहनों की जरूरत को समझ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kia Motors sales up 50 percent in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे