कर्नाटकः 300 एकड़ क्षेत्र में बने नए कारखाने में बनेंगे एप्पल फोन, 100000 लोगों को रोजगार, मंत्री चंद्रशेखर और सीएम बोम्मई ने दी जानकारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 3, 2023 05:52 PM2023-03-03T17:52:31+5:302023-03-03T17:56:36+5:30

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, “एप्पल फोन कर्नाटक में 300 एकड़ क्षेत्र में बने एक नये कारखाने में बनाए जाएंगे।”

Karnataka Apple phones made new factory built in 300 acres area employment 100000 people Minister Rajeev Chandrasekhar CM Basarraj Bommai informed | कर्नाटकः 300 एकड़ क्षेत्र में बने नए कारखाने में बनेंगे एप्पल फोन, 100000 लोगों को रोजगार, मंत्री चंद्रशेखर और सीएम बोम्मई ने दी जानकारी

चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, “एप्पल फोन कर्नाटक में 300 एकड़ क्षेत्र में बने एक नये कारखाने में बनाए जाएंगे।”

Highlightsकर्नाटक में कई अवसर सृजित होंगे।प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बेंगलुरु पहुंचा।कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सीएन अश्वथ नारायण से मुलाकात की।

बेंगलुरुः एप्पल फोन कर्नाटक में 300 एकड़ क्षेत्र में लगे एक नये कारखाने में बनेंगे, जिससे लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और मुख्यमंत्री बसरराज बोम्मई ने यह जानकारी दी।

चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, “एप्पल फोन कर्नाटक में 300 एकड़ क्षेत्र में बने एक नये कारखाने में बनाए जाएंगे।” बोम्मई ने कहा, “राज्य में एप्पल फोन का विनिर्माण जल्द होगा। इससे लगभग एक लाख रोजगार पैदा होंगे। इससे कर्नाटक में कई अवसर सृजित होंगे।”

इस बीच एप्पल इंक की साझेदार हॉन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बेंगलुरु पहुंचा और उसने कर्नाटक के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सीएन अश्वथ नारायण से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कंपनी चेयरमैन योंग लियू कर रहे थे।

मंत्री के कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल को राज्य में एप्पल फोन की विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए जमीन का निरीक्षण करने के लिए ले जाया गया। बयान में लियू के हवाले से कहा गया कि बेंगलुरु वैश्विक कंपनियों के लिए पसंदीदा स्थान है और निवेश आकर्षित करने में अग्रणी रहा है। 

Web Title: Karnataka Apple phones made new factory built in 300 acres area employment 100000 people Minister Rajeev Chandrasekhar CM Basarraj Bommai informed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे