नयी दिल्ली, 30 दिसंबर कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) ने बुधवार को कहा कि उसे घरेलू और विदेशी बाजारों में 900 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे विदेशी बाजार से टीएंडडी (पारेषण और वितरण) कारोबार में ठेका मिला है।
केपीटीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ मनीष मोहनोट ने कहा, ‘‘चालू वर्ष में हमारे पास 5,400 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके हैं और 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं में हम अच्छी स्थिति में हैं। हम चालू वित्त वर्ष के लिए अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।