जुबिलेंट फार्मोवा ने पहली तिमाही में 160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:57 IST2021-07-23T20:57:31+5:302021-07-23T20:57:31+5:30

Jubilant Farmova posted a profit of Rs 160 crore in the first quarter | जुबिलेंट फार्मोवा ने पहली तिमाही में 160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

जुबिलेंट फार्मोवा ने पहली तिमाही में 160 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया

नयी दिल्ली, 23 जुलाई दवा कंपनी जुबिलेंट फार्मोवा ने शुक्रवार को बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में परिचालन जारी रखने से उसने 160.49 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया।

कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 35.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

जुबिलेंट फार्मोवा ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में निरंतर परिचालन से 1,634.65 करोड़ रुपये की आय सृजित हुई। एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,156.07 करोड़ रुपये थी।

सूचना में कहा गया है कि तिमाही के आंकड़े पिछली अवधि के साथ तुलनीय नहीं हैं क्योंकि पिछले वर्ष के दौरान लाइफ साइंस इंग्रेडिएन्ट्स व्यवसाय को अलग कर दिया गया था। जो एक फरवरी, 2021 से प्रभावी हुआ।

बयान के अनुसार, जुबिलेंट फार्मोवा के चेयरमैन श्याम एस भरतिया और सह-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हरि एस भरतिया ने कहा, ‘‘इस तिमाही के दौरान, सालाना वृद्धि के अलावा, हमने रेडियोफार्मास्युटिकल्स, रेडियोफार्मेसी और एलर्जी कारोबार में क्रमिक सुधार के साथ विशेष फार्मा सेगमेंट में क्रमिक सुधार की भी सूचना दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jubilant Farmova posted a profit of Rs 160 crore in the first quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे