जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू वल्लभ टिनप्लेट की शेष 26.45 प्रतशत हिस्सेदारी हासिल की
By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:24 IST2021-03-26T21:24:44+5:302021-03-26T21:24:44+5:30

जेएसडब्ल्यू स्टील ने जेएसडब्ल्यू वल्लभ टिनप्लेट की शेष 26.45 प्रतशत हिस्सेदारी हासिल की
नयी दिल्ली, 26 मार्च जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को कहा कि उसने जेएसडब्ल्यू वल्लभ टिनप्लेट लिमिटेड की शेष 26.45 हिस्सेदारी के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि इसके साथ, जेएसडब्ल्यू वल्लभ टिनप्लेट प्राइवेट लिमिटेड अब कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गयी है।
सूचना में कहा गया है, ‘‘कंपनी ने अब जेएसडब्ल्यू वल्लभ टिनप्लेट प्राइवेट लिमिटेड की जारी और चूकता शेयर पूंजी के शेष 26.45 प्रतिशत का अधिग्रहण करके अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है।’’
सूचना में कहा गया है कि जेएसडब्ल्यू वल्लभ टिनप्लेट प्राइवेट लिमिटेड में जेएसडब्ल्यू स्टील की हिस्सेदारी अब 100 प्रतिशत हो गई है।
सूचना के अनुसार, कंपनी ने एक या एक या उससे अधिक किस्तों में, प्रत्येक 10 रुपये के 1,32,37,227 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी शेयर खरीद समझौता किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।