जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी ने एसईसीआई के साथ 270 मेगावाट आपूर्ति के लिए समझौता किया
By भाषा | Updated: July 28, 2021 11:48 IST2021-07-28T11:48:30+5:302021-07-28T11:48:30+5:30

जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी ने एसईसीआई के साथ 270 मेगावाट आपूर्ति के लिए समझौता किया
नयी दिल्ली, 28 जुलाई जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी ने अपनी 810 मेगावाट की पवन ऊर्जा क्षमता से 270 मेगावाट की आपूर्ति के लिए भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस पीपीए पर हस्ताक्षर के साथ उसकी कुल 810 मेगावाट की क्षमता एसईसीआई के साथ जुड़ गई है।
इससे पहले जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी लिमिटेड ने सितंबर 2020 में एसईसीआई के साथ ऊर्जा समझौता किया था।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की बिजली उत्पादन क्षमता 4,559 मेगावाट है, जहां लगभग 30 प्रतिशत क्षमता अक्षय स्रोतों से है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।