जेएसडब्ल्यू समूह जम्मू-कश्मीर में 150 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात संयंत्र स्थापित करेगा

By भाषा | Updated: October 25, 2021 16:45 IST2021-10-25T16:45:30+5:302021-10-25T16:45:30+5:30

JSW Group to set up steel plant in J&K with an investment of Rs 150 crore | जेएसडब्ल्यू समूह जम्मू-कश्मीर में 150 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात संयंत्र स्थापित करेगा

जेएसडब्ल्यू समूह जम्मू-कश्मीर में 150 करोड़ रुपये के निवेश से इस्पात संयंत्र स्थापित करेगा

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर जेएसडब्ल्यू समूह ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में 1.2 लाख टन क्षमता वाले इस्पात संयंत्र की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

जेएसडब्ल्यू समूह ने एक बयान में कहा कि संयंत्र की स्थापना समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील करेगी।

बयान के मुताबिक, ‘‘जेएसडब्ल्यू ने प्रतिवर्ष 1.20 लाख टन क्षमता के अत्याधुनिक कलर कोटेड इस्पात विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए प्रतिबद्धता जताई है।’’

बयान में आगे कहा गया है कि संयंत्र में जम्मू-कश्मीर के स्थानीय बाजार के लिए स्टील सैंडविच पैनल और स्टील के दरवाजे बनाए जाएंगे।

जेएसडब्ल्यू समूह के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को भूमि आवंटन के कागजात दिए।

यह संयंत्र कश्मीर के पुलवामा के लस्सीपोरा में स्थापित किया जाएग।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSW Group to set up steel plant in J&K with an investment of Rs 150 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे