जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी ने हरित हाइड्रोलन के लिये फोर्टेसक्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: July 29, 2021 18:39 IST2021-07-29T18:39:55+5:302021-07-29T18:39:55+5:30

JSW Future Energy ties up with Fortescue Future Industries for Green Hydrolon | जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी ने हरित हाइड्रोलन के लिये फोर्टेसक्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया

जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी ने हरित हाइड्रोलन के लिये फोर्टेसक्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया

नयी दिल्ली, 29 जुलाई जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी ने भारत में महत्वपूर्ण स्वच्छ ऊर्जा बाजार में उपलब्ध अवसरों का उपयोग करने और भविष्य की हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था में अग्रणी बनने के लिए ऑस्ट्रेलियन फोर्टेसक्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के साथ गठजोड़ किया है।

जेएसडब्ल्यू फ्यूचर एनर्जी लि. ने आस्ट्रेलियन फोर्टेसक्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज के साथ समझौता किया है। यह फोर्टेसक्यू फ्यूचर इंडस्ट्रीज पीटीवाई लि. (एफएफआई) 100 प्रतिशत अनुषंगी इकाई है। यह कंपनी वैश्विक हरित ऊर्जा और उत्पाद बनाने वाली कंपनी है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने एक बयान में कहा कि दोनों संस्थाओं ने हरित हाइड्रोजन के उत्पादन को लेकर संभावित परियोजनाओं पर सहयोग और संचालन तथा भारत में हरित इस्पात बनाने, हाइड्रोजन वाहन, ग्रीन अमोनिया तथा अन्य संबंधित क्षेत्रों के लिए गठजोड़ किया है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) प्रशांत जैन ने बयान में कहा जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 2030 तक 20,000 मेगावाट क्षमता वाली बिजली उत्पादन कंपनी बनने के लिए एक रणनीतिक रूपरेखा तैयार किया है। कुल क्षमता में 85 प्रतिशत योगदान हरित और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSW Future Energy ties up with Fortescue Future Industries for Green Hydrolon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे