JSW Cement Rajasthan: 3000 करोड़ निवेश, 1000 से अधिक रोजगार, राजस्थान में इस कंपनी ने दे दी सौगात
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2024 11:45 IST2024-05-21T11:44:25+5:302024-05-21T11:45:54+5:30
JSW Cement Rajasthan: जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने एक बयान में कहा, नई सुविधा में 33 लाख टन प्रति वर्ष तक की ‘क्लिंकराइजेशन’ इकाई और 25 लाख टन प्रति वर्ष तक की ‘ग्राइंडिंग’ इकाई शामिल है।

सांकेतिक फोटो
JSW Cement Rajasthan: जेएसडब्ल्यू सीमेंट राजस्थान के नागौर जिले में सीमेंट विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि एकीकृत सुविधा को ऋण तथा शेयर के मिश्रण से वित्त पोषित किया जाएगा। जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने एक बयान में कहा, नई सुविधा में 33 लाख टन प्रति वर्ष तक की ‘क्लिंकराइजेशन’ इकाई और 25 लाख टन प्रति वर्ष तक की ‘ग्राइंडिंग’ इकाई शामिल है।
कंपनी ने कहा कि इस नए संयंत्र से 1,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की भी उम्मीद है। जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण निवेशों में से एक है, जो कंपनी राजस्थान में कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ नागौर में हमारी एकीकृत सीमेंट सुविधा स्थापित करने के लिए प्रस्तावित निवेश जेएसडब्ल्यू सीमेंट को अगले कुछ वर्षों में समूचे भारत में अपनी पहुंच बनाने की राह पर मजबूती से ले जाएगा।
इस क्षेत्र में नई क्षमता हमें उत्तरी राज्य राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगी।’’ कंपनी की वर्तमान में कर्नाटक के विजयनगर, आंध्र प्रदेश के नांदयाल, पश्चिम बंगाल के सालबोनी, ओडिशा के जाजपुर और महाराष्ट्र के डोलवी में विनिर्माण इकाइयां हैं।
व्हील्स इंडिया का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 64.3 प्रतिशत बढ़कर 36.8 करोड़ रुपये
व्हील्स इंडिया लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 64.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 36.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध लाभ 22.4 करोड़ रुपये रहा था। व्हील्स इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 का शुद्ध लाभ 8.6 प्रतिशत बढ़कर 67.9 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 62.5 करोड़ रुपये था।
वित्तीय प्रदर्शन पर कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीवत्स राम ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 में निर्यात अच्छा रहा। इसमें 24.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अर्थमूवर व्हील, एल्युमीनियम व्हील और हाइड्रोलिक सिलेंडर निर्यात के मोर्चे पर वृद्धि के प्रमुख चालक रहे।’’ इस बीच, कंपनी ने निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 7.39 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।
अजूनी बायोटेक ने 43.81 करोड़ रुपये जुटाने के लिए राइट्स इश्यू की पेशकश की
पशु स्वास्थ्य सेवा समाधान प्रदाता कंपनी अजूनी बायोटेक ने मौजूदा शेयरधारकों से 43.81 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य के साथ मंगलवार को अपना राइट्स इश्यू खोला। कंपनी ने एक बयान में कहा, अजूनी बायोटेक पांच रुपये प्रति शेयर की कीमत पर दो रुपये अंकित मूल्य के 8,76,13,721 पूरी तरह से भुगतान किए गए शेयर की पेशकश करेगी।
इनकी कुल कीमत 43.81 करोड़ रुपये बैठती है। राइट्स इश्यू 31 मई को बंद होगा। इसमें कंपनी का प्रवर्तक समूह भी हिस्सा ले रहा है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कंपनी की दीर्घकालिक क्रेडिट सुविधाओं की रेटिंग बढ़ाकर ‘क्रिसिल बीबी+/स्टेबल (स्थिर)’ कर दी है।