जेएसपीएल कर्ज के बोझ से दबी एनआईएनएल के लिए ‘आक्रामक’ बोली लगाएगी : प्रबंध निदेशक

By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:05 IST2021-12-15T16:05:48+5:302021-12-15T16:05:48+5:30

JSPL to make 'aggressive' bid for debt-ridden NINL: Managing Director | जेएसपीएल कर्ज के बोझ से दबी एनआईएनएल के लिए ‘आक्रामक’ बोली लगाएगी : प्रबंध निदेशक

जेएसपीएल कर्ज के बोझ से दबी एनआईएनएल के लिए ‘आक्रामक’ बोली लगाएगी : प्रबंध निदेशक

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल) ओडिशा स्थित कर्ज के बोझ से दबी इस्पात कंपनी नीलाचल इस्पात निगम लि. (एनआईएनएल) के लिए अगले सप्ताह ‘आक्रामक’ तरीके से बोली लगाएगी।

जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी।

शर्मा ने कहा, ‘‘हम एनआईएनएल को लेकर काफी गंभीर हैं। हम इसके लिए आक्रामक तरीके से बोली लगाएंगे। ओडिशा में हमारे परिचालन की दृष्टि से यह संपत्ति हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हो जाती है।’’

उन्होंने बताया कि एनआईएनएल के लिए 23 दिसंबर को बोली लगाई जानी है।

एनआईएनएल के अधिग्रहण के बाद जेएसपीएल की योजना के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘कंपनी इसकी क्षमता तथा उत्पाद के विस्तार पर निवेश करेगी।’’

हालांकि, शर्मा ने इसके लिए कोई आंकड़ा नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘एनआईएनएल पर करीब 2,500 से 3,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। हम इस कंपनी को खड़ा करेंगे और इसमें निवेश भी करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि एनआईएनएल रणनीतिक दृष्टि से अनुकूल अधिग्रहण होगा। इससे जेएसपीएल को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। एनआईएनएल का जाजपुर संयंत्र जेएसपीएल के अंगुल के एकीकृत कारखाने से करीब 150 किलोमीटर पर है।

शर्मा ने कहा कि एनआईएनएल रेल और सड़क मार्ग से बेहतर तरीके से जुड़ी हुई है। यह धामरा बंदरगाह के पास भी स्थित है। हम अभी अर्द्ध निर्मित उत्पादों का विनिर्माण और बिक्री करते हैं। ‘‘एनआईएनएल के अधिग्रहण के बाद हम तैयार उत्पाद का विनिर्माण भी कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JSPL to make 'aggressive' bid for debt-ridden NINL: Managing Director

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे