जोवियो बोलस्टर्स भारत में दिसंबर 2022 तक 180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

By भाषा | Updated: August 18, 2021 17:01 IST2021-08-18T17:01:08+5:302021-08-18T17:01:08+5:30

Jovio Bolsters to invest Rs 180 crore in India by December 2022 | जोवियो बोलस्टर्स भारत में दिसंबर 2022 तक 180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

जोवियो बोलस्टर्स भारत में दिसंबर 2022 तक 180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

व्यापार में महत्वपूर्ण वृद्धि के बीच नौकरी विज्ञापन कंपनी जोवियो बोलस्टर्स इंडिया दिसंबर 2022 तक भारत में 180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। जोवियों दरअसल कॉर्पोरेट कंपनियों, भर्ती एजेंसियों और भर्ती प्रक्रिया आउटसोर्सिंग प्रदाताओं को प्रोग्रामेटिक नौकरी विज्ञापन समाधान प्रदान करती है। जोवियो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्षितिज जैन ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘हमने भारत में अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है और हम लगातार निवेश करते रहेंगे। हम भारत में दिसंबर 2022 तक 180 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’ कंपनी को निवेश के लिए अभी तक 1.75 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण प्राप्त हो चुका है और उसे नेक्सस वेंचर पार्टनर्स जैसे निवेशकों का समर्थन भी प्राप्त है। जैन ने कहा कि भारत और एशिया प्रशांत नए क्षेत्र है और कंपनी की आय में इस क्षेत्र की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत की है। उन्होंने बताया, ‘‘हमें 60 प्रतिशत की आय उत्तर अमेरिका से होती है, जहां से हमने कंपनी की शरूआत की थी। यूरोप से हमें 35 प्रतिशत की आय होती है। हालांकि एशिया प्रशांत और यूरोप हमारे तेजी से बढ़ते बाजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jovio Bolsters to invest Rs 180 crore in India by December 2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AsiaIndiaभारत