जोशी ने कोयला उत्पादन की स्थिति की समीक्षा की, बिजली संयंत्रों को आपूर्ति में प्राथमिकता जारी रहेगी

By भाषा | Updated: October 26, 2021 23:05 IST2021-10-26T23:05:42+5:302021-10-26T23:05:42+5:30

Joshi reviews status of coal production, priority will continue in supply to power plants | जोशी ने कोयला उत्पादन की स्थिति की समीक्षा की, बिजली संयंत्रों को आपूर्ति में प्राथमिकता जारी रहेगी

जोशी ने कोयला उत्पादन की स्थिति की समीक्षा की, बिजली संयंत्रों को आपूर्ति में प्राथमिकता जारी रहेगी

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कोयला उत्पादन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने ताप बिजली घरों को अधिकतम कोयला आपूर्ति को कायम रखने पर जोर दिया।

यह घटनाक्रम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कोल इंडिया लि. बिजली घरों में कोयले के कम भंडार की स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्थायी तौर पर कोयले की आपूर्ति में प्राथमिकता दे रही है।

मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोल इंडिया के मुख्यालय में कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कोयला उत्पादन, आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा की। मैंने ताप बिजली संयंत्रों को अधिकतम कोयले की आपूर्ति कायम रखने पर जोर दिया।’’

बिजली मंत्री आर के सिंह ने सोमवार को कहा था कि देश में बिजली की कोई कमी नहीं है। उन्होंने वितरण कंपनियों द्वारा संयंत्रों को बिजली का भुगतान समय पर करने को भी कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joshi reviews status of coal production, priority will continue in supply to power plants

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे