जोशी ने नाल्को से ‘हथकरघा’ क्षेत्र को प्रोत्साहन देने को कहा

By भाषा | Updated: August 10, 2021 17:37 IST2021-08-10T17:37:47+5:302021-08-10T17:37:47+5:30

Joshi asks NALCO to encourage handloom sector | जोशी ने नाल्को से ‘हथकरघा’ क्षेत्र को प्रोत्साहन देने को कहा

जोशी ने नाल्को से ‘हथकरघा’ क्षेत्र को प्रोत्साहन देने को कहा

नयी दिल्ली, 10 अगस्त कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नाल्को से ‘हथकरघा’ क्षेत्र को प्रोत्साहन देने को कहा है। मंत्री ने कंपनी को देश की आजादी के 75वें वर्ष के मौके पर प्रत्येक कर्मचारी को 7,500 रुपये का हाथ से बुना कपड़ा उपलब्ध कराए जाने की सलाह दी।

जोशी वर्चुअल तरीके से नाल्को की टीम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कंपनी को बीते वित्त वर्ष 2020-21 और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के प्रदर्शन को लेकर बधाई दी।

एक बयान के अनुसार, मंत्री ने कहा, ‘‘मैं नाल्को को हथकरघा को प्रोत्साहित करने की सलाह देता हूं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रत्येक कर्मचारी को 7,500 रुपये का हाथ से तैयार कपड़ा दिया जाए।’’

जोशी ने कहा कि नाल्को ने चीजों को अपने पक्ष में बदला और जुझारू क्षमता दिखाते हुए महामारी के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे मुझे यह भरोसा होता है कि नाल्को के सभी लोगों की कड़ी मेहनत से दीर्घावधि में अच्छे नतीजे मिलेंगे और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।’’

जोशी ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में नाल्को ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में काफी सहयोग दिया, जो राष्ट्र के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Joshi asks NALCO to encourage handloom sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे