बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ का निधन

By भाषा | Published: October 24, 2022 04:46 PM2022-10-24T16:46:43+5:302022-10-24T21:47:25+5:30

ब्रिटेन में ग्लासगो विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीतिक अर्थव्यवस्था में एमए (अर्थशास्त्र ऑनर्स) किया था।

John Shaw Biocon chairperson Kiran Mazumdar Shaw's husband, passes away age of 72 | बायोकॉन प्रमुख किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ का निधन

पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Highlights मदुरा कोट्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और कोट्स वियेला समूह के पूर्व वित्त और प्रबंध निदेशक भी थे। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।शॉ बेंगलुरु स्थित बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष थे।

बेंगलुरुः बायोकॉन की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ के पति जॉन शॉ का सोमवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 73 वर्ष के थे। उन्होंने बताया कि शॉ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा था।

मौत के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। किरण शॉ के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''अत्यंत दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण शॉ के पति और बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष जॉन शॉ का 24 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया।''

इंफोसिस के पूर्व निदेशक टी वी मोहनदास पई ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ''किरण मजूमदार-शॉ के पति जॉन शॉ का निधन हो गया है। एक असाधारण व्यक्ति, बेहद सज्जन, स्नेही, दयालु, सकारात्मक, हमेशा मददगार, भारत से प्यार करने वाले, भारत निर्माण में योगदान करने वाले जॉन! हम आपको याद करेंगे, ओम शांति।''

शॉ बेंगलुरु स्थित बायोकॉन लिमिटेड के पूर्व उपाध्यक्ष थे। उन्होंने ब्रिटेन में ग्लासगो विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीतिक अर्थव्यवस्था में एमए (अर्थशास्त्र ऑनर्स) किया था। वह मदुरा कोट्स लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और कोट्स वियेला समूह के पूर्व वित्त और प्रबंध निदेशक भी थे।

Web Title: John Shaw Biocon chairperson Kiran Mazumdar Shaw's husband, passes away age of 72

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे