नयी दिल्ली, नौ दिसंबर वाहन कलपुर्जे का कारोबार करने वाली कंपनी जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग लि. ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 800 करोड़ रुपये जुटाने की खातिर पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।
बुधवार को दायर विवरण पुस्तिका के अनुसार, आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक रेमंड लि. द्वारा 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) है।
इस समय देश की अग्रणी वस्त्र एवं परिधान कंपनी रेमंड की कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
चूंकि सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए कंपनी को आईपीओ से जुटायी जाने वाली राशि में से कुछ नहीं मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।