जियो ने अक्टूबर में 17.6 लाख नये ग्राहक जोड़े, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को नुकसान: ट्राई आंकड़ा

By भाषा | Updated: December 20, 2021 22:47 IST2021-12-20T22:47:32+5:302021-12-20T22:47:32+5:30

Jio added 17.6 lakh new customers in October, loss to Airtel and Vodafone Idea: Trai data | जियो ने अक्टूबर में 17.6 लाख नये ग्राहक जोड़े, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को नुकसान: ट्राई आंकड़ा

जियो ने अक्टूबर में 17.6 लाख नये ग्राहक जोड़े, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को नुकसान: ट्राई आंकड़ा

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.6 लाख बढ़ी। वहीं भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों में संयुक्त रूप से 14.5 लाख की कमी आयी।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 4.89 लाख घटी जबकि वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 9.64 लाख कम हुई है।

ट्राई के अनुसार रिलायंस जियो के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में 17.61 लाख बढ़कर 42.65 करोड़ पर पहुंच गयी। इसके पहले सितंबर महीने में कंपनी के 1.90 लाख ग्राहक छिटक गये थे।

ट्राई के मासिक आंकड़ों के अनुसार देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या आलोच्य महीने में 4.89 लाख घटकर 35.39 करोड़ रही। एयरटेल ने सितंबर में 2.74 लाख नए ग्राहक जोड़े थे।

वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या अक्टूबर महीने में 9.64 लाख कम होकर 26.90 करोड़ रही। सितंबर महीने में कंपनी ने 10.77 लाख ग्राहक गंवाये थे।

देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या अक्टूबर 2021 में 0.04 प्रतिशत बढ़कर 118.96 करोड़ रही।

आंकड़े के अनुसार ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 79.8 करोड़ पर पहुंच गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jio added 17.6 lakh new customers in October, loss to Airtel and Vodafone Idea: Trai data

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे