जिंदल स्टेनलेस का लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 170 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: February 4, 2021 19:46 IST2021-02-04T19:46:06+5:302021-02-04T19:46:06+5:30

Jindal Stainless's profit increased to Rs 170 crore in Q3 | जिंदल स्टेनलेस का लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 170 करोड़ रुपये रहा

जिंदल स्टेनलेस का लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 170 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, चार फरवरी जिंदल स्टेनलेस स्टील (जेएसएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में उछलकर 170.20 करोड़ रुपये पहुंच गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

जेएसएल ने एक बयान में कहा कि देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील विनिर्माता कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 51.68 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 3,592.04 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की तीसरी तिमाही में 3,312.44 करोड़ रुपये थी।

जेएसएल का खर्च चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 3,332.99 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,255.34 करोड़ रुपये था।

जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभुयदय जिंदल ने इस बार के बजट में कुछ प्रकार के इस्पात उत्पादों पर डंपिंग रोधी और प्रतिपूर्ति कर (सीवीडी) शुल्क थोड़े समय के लिए हटाने के प्रस्ताव को घरेलू उद्योगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘ इससे न केवल बहुतसी छोटी मझोली इकाइयों के लिए कारोबार में मुश्किलें आएंगी आगे निवेश तथा रोजगार सृजन पर असर पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jindal Stainless's profit increased to Rs 170 crore in Q3

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे