Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana: मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत, ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म और पात्रता, जानें सबकुछ
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 22, 2023 21:13 IST2023-07-22T21:11:39+5:302023-07-22T21:13:34+5:30
Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana: मुख्यमंत्री ने सारथी योजना के तहत 80 प्रखंडों में ‘ब्लॉक लेवल इंस्टिट्यूट फॉर रूरल स्किल एक्विजिशन (बिरसा)’ की भी शुरुआत की, जो झारखंड कौशल मिशन का हिस्सा है।

file photo
Jharkhand Mukhyamantri Sarthi Yojana: कौशल विकास मिशन को प्रखंड स्तर तक ले जाने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यहां एक समारोह में सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सारथी योजना (एमएमएसवाई) की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री ने सारथी योजना के तहत 80 प्रखंडों में ‘ब्लॉक लेवल इंस्टिट्यूट फॉर रूरल स्किल एक्विजिशन (बिरसा)’ की भी शुरुआत की, जो झारखंड कौशल मिशन का हिस्सा है। सोरेन ने कहा, ‘‘योजना का उद्देश्य हर किसी को कुशल बनाना है ताकि उन्हें रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। चाहे वह शिक्षित हो या अशिक्षित।’’
उन्होंने कहा कि कौशल विकास केंद्र पहले ज्यादातर शहरी क्षेत्रों में स्थित थे। सोरेन ने कहा, ‘‘ग्रामीण युवाओं को ऐसे केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इसलिए, सरकार ने उन्हें अपने प्रखंड में प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्णय किया। चरणबद्ध तरीके से राज्य के सभी 264 प्रखंडों में बिरसा केंद्र खोले जाएंगे।’’
सरकार ने प्रशिक्षण के लिए यात्रा भत्ता और प्रशिक्षण के बाद रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में रोजगार प्रोत्साहन देने का भी फैसला किया है। योजना के तहत युवाओं को विभिन्न कौशल कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें या स्वरोजगार की ओर बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि 2023-24 में सरकार का लक्ष्य 40,000 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करना है।
आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए। अपना आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण, आयु का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर के साथ-साथ ईमेल आईडी भी होना जरूरी है।