परिचालन फिर शुरू करने की खबरों से जेट एयरवेज के शेयर में पांच प्रतिशत का उछाल
By भाषा | Updated: September 13, 2021 19:47 IST2021-09-13T19:47:01+5:302021-09-13T19:47:01+5:30

परिचालन फिर शुरू करने की खबरों से जेट एयरवेज के शेयर में पांच प्रतिशत का उछाल
नयी दिल्ली, 13 सितंबर जेट एयरवेज के शेयर में सोमवार को पांच प्रतिशत का उछाल आया। एयरलाइन 2022 की पहली तिमाही में घरेलू उड़ानें फिर शुरू करने जा रही है। इसके अलावा अगले साल की अंतिम तिमाही में वह छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी।
इन खबरों से बीएसई में कंपनी का शेयर 4.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.50 रुपये पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 4.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.40 रुपये पर बंद हुआ।
ठप पड़ी एयरलाइन के लिए बोली जीतने वाले जालान कालरॉक गठजोड़ ने कहा कि जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही में घरेलू परिचालन शुरू करेगी। अंतिम तिमाही से एयरलाइन छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करेगी।
जेट एयरवेज की पहली उड़ान दिल्ली-मुंबई मार्ग पर होगी। अब एयरलाइन का मुख्यालय मुंबई के बजाय दिल्ली में होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।