जेह वाडिया गो एयर के प्रबंध निदेशक पद से हटे

By भाषा | Updated: March 22, 2021 21:15 IST2021-03-22T21:15:51+5:302021-03-22T21:15:51+5:30

Jeh Wadia stepped down as managing director of Go Air | जेह वाडिया गो एयर के प्रबंध निदेशक पद से हटे

जेह वाडिया गो एयर के प्रबंध निदेशक पद से हटे

मुंबई, 22 मार्च जेह वाडिया विमानन कंपनी गो एयर के प्रबंध निदेशक पद से हट गये हैं। वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

हालांकि एयरलाइन ने कहा कि वाडिया प्रवर्तक बने रहेंगे।

कंपनी ने विमानन उद्योग से जुड़े बेन बालदान्जा को उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने की भी घोषणा की।

बालदान्जा 2018 से कंपनी के सलाहकार और 2019 से निदेशक पद पर हैं।

एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बालदान्जा की नियुक्ति गो एयर की दीर्घकालीन योजना का हिस्सा है। कंपनी अगले चरण की वृद्धि पर ध्यान दे रही है।

गो एयर ने कहा कि प्रवर्तक परिवार से जुड़े जेह वाडिया प्रबंध निदेशक पद से हट गये हैं जबकि वह प्रवर्तक बने रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jeh Wadia stepped down as managing director of Go Air

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे