लाइव न्यूज़ :

जेपी इंफ्राटेक मामला: पूर्व प्रवर्तक जेएएल ने कर्जदाताओं की समिति से उसकी पेशकश पर विचार करने को कहा

By भाषा | Updated: May 25, 2021 18:47 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 25 मई दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही जेपी इंफ्राटेक की पूर्व प्रवर्तक जयप्रकाश एसोसिएट्स ने कहा है कि उसके प्रस्ताव पर कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) को विचार करना चाहिए। समिति इस सप्ताह कंपनी के लिये दो मौजूदा समाधान योजनाओं पर निर्णय करने वाली है।

इसकी लम्बी खिंच रही दिवाला समाधान प्रक्रिया में सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी और सुरक्षा समूह जेपी इंफ्राटेक लि. (जेआईएल) के अधिग्रहण की दौड़ में शामिल हैं। यह मामला अगस्त 2017 में एनसीएलटी में गया था।

जयप्रकाश एसोसिएट्स लि. (जेएएल) के चेयरमैन मनोज गौड़ ने जेआईएल के अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) अनुज जैन को लिखे पत्र में उनसे कंपनी की उस पेशकश पर विचार करने को कहा है जिसे 2019 में उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था।

पत्र की प्रति ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) को भी भेजी गयी है।

गौड़ ने कहा कि जेआईएल के पास देनदारी से अधिक संपत्ति है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर रियल्टी कंपनी को ‘औने-पौने दाम’ पर बेचा जाता है तो कर्जदाता ऋण गारंटी देने वालों पर अपने अधिकार का प्रयोग करने के हकदार नहीं होंगे।

कर्जदाताओं की समिति और मकान खरीदारों की इस सप्ताह बैठक होनी है जिसमें इस बात पर विचार किया जाएगा कि क्या एनबीसीसी और सुरक्षा समूह को जेआईएल के लिये संशोधित और अंतिम बोलियां जमा करने के लिये और समय दिया जाना चाहिए।

उन्होंने आग्रह किया कि जेएएल की पेशकश को सीओसी के समक्ष रखा जाना चाहिए। गौड़ ने कहा कि प्रस्ताव के तहत सुरक्षित वित्तीय लेनदारों को कुल 9,783 करोड़ रुपये की देनदारी का निपटान अग्रिम भुगतान, कर्ज के बदले भूमि और लंबी अवधि के डिबेंचर के माध्यम से किया जाएगा। इनका कुल मूल्य लगभग 12,500 करोड़ रुपये होगा।

उन्होंने कहा कि मकान खरीदारों के लिये जेएएल आवास निर्माण के लिये 1,650 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसमें से 400 करोड़ अग्रिम होंगे।

इसके अलावा, जेएएल ने 2019 में शीर्ष अदालत को प्रस्तुत की गई योजना के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सावधि जमा और बकाया राशि का पूरा भुगतान करने की पेशकश की थी।

गौड़ के अनुसार जेएलएल ने कर्जदाताओं के सभी बकाये के निपटान और लंबित 20,000 फ्लैट के निर्माण पूरा करने का भी वादा किया था।

एनबीसीसी की आपत्ति के बीच सीओसी ने सोमवार को जेआईएल के अधिग्रहण के लिये सुरक्षा समूह की पेशकश पर मतदान प्रक्रिया टाल दी।

सीअओसी ने अब 27-28 मई को इस बात के लिये मतदान करने का निर्णय किया है कि क्या सुरक्षा समूह और एनबीसीसी को संशोधित समाधान योजना पेश करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उच्चतम न्यायालय के मार्च 2021 के निर्देश के तहत यह बोली प्रक्रिया का चौथा दौर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना