जापान के मंत्रिमंडल ने रक्षा बजट बढ़ाया, संसद की मंजूरी का इंतजार

By भाषा | Updated: December 24, 2021 18:04 IST2021-12-24T18:04:01+5:302021-12-24T18:04:01+5:30

Japan's cabinet increases defense budget, awaiting Parliament's approval | जापान के मंत्रिमंडल ने रक्षा बजट बढ़ाया, संसद की मंजूरी का इंतजार

जापान के मंत्रिमंडल ने रक्षा बजट बढ़ाया, संसद की मंजूरी का इंतजार

तोक्यो, 24 दिसंबर (एपी) जापान के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022 के लिए 47 अरब डॉलर के रक्षा बजट को मंजूरी दी, जिसमें नए लड़ाकू विमान और अन्य आधुनिक हथियारों के लिए शोध एवं अनुसंधान के लिए कोष आवंटित किया गया है।

चीन की सेना के बढ़ते प्रभुत्व और ताईवान के साथ उसके बढ़ते तनाव के मद्देनजर जापान ने अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए बजट आवंटन बढ़ाया है।

रक्षा बजट में 1.1 फीसदी की वृद्धि की गई है और यह लगातार दसवीं बार है, जब रक्षा बजट बढ़ाया गया है। बजट को अभी संसद की मंजूरी मिलना बाकी है।

इसमें रक्षा अनुसंधान एवं विकास के लिए 2.55 अरब डॉलर की राशि आवंटित की गई है, जो वर्तमान वर्ष के लिए आवंटित कोष से 38 फीसदी अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan's cabinet increases defense budget, awaiting Parliament's approval

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे