जयशंकर ने अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: May 27, 2021 23:30 IST2021-05-27T23:30:59+5:302021-05-27T23:30:59+5:30

Jaishankar met with representatives of American companies | जयशंकर ने अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

जयशंकर ने अमेरिकी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

वाशिंगटन, 27 मई विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी कंपनियों के प्रमुख सदस्यों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्हें अमेरिकी कंपनियों की तरफ से भारत को भेजी जा रही कोविड-19 राहत सहायता के बारे में जानकारी दी गई।

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने ट्वीट में कहा, ‘‘मंत्री जयशंकर को अमेरिकी कंपनियों द्वारा भारत को दी जा रही कोविड-19 राहत सहायता के बारे में जानकारी दी गयी।’’

बैठक का आयोजन यूएसआईबीसी ने किया। परिषद यूएस चैंबर ऑफ कामर्स का हिस्सा है। परिषद ने बैठक को सार्थक बताया।

विदेशी मंत्री के बृहस्पतिवार को जो भी कार्यक्रम थे, वे प्रेस के लिये बंद थे।

विदेश मंत्री बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे। बाइडेन प्रशासन में भारत की तरफ से यह केबिनेट स्तर के मंत्री की पहली यात्रा है।

तीन दिन की यात्रा के दौरान जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा उनका बाइडेन प्रशासन के अन्य प्रमुख सदस्यों से भी मिलने का कार्यक्रम है।

बुधवार की रात उन्होंने सांसद ब्रॉड शेरमन के साथ बैठक की। शेरमन हाउस इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar met with representatives of American companies

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे