जयशंकर ने भारत में अवसरों पर ध्यान देने के लिए इजराइली कारोबारियों को प्रोत्साहित किया

By भाषा | Updated: October 17, 2021 23:34 IST2021-10-17T23:34:12+5:302021-10-17T23:34:12+5:30

Jaishankar encourages Israeli businessmen to focus on opportunities in India | जयशंकर ने भारत में अवसरों पर ध्यान देने के लिए इजराइली कारोबारियों को प्रोत्साहित किया

जयशंकर ने भारत में अवसरों पर ध्यान देने के लिए इजराइली कारोबारियों को प्रोत्साहित किया

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, 17 अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को इजराइल को भारत के ‘‘सबसे भरोसेमंद और नवोन्मेषी साझेदारों’’ में से एक बताया। इसके साथ ही उन्होंने रक्षा क्षेत्र सहित इजराइल के कारोबारियों से देश में निवेश करने और इसकी व्यापार-अनुकूल नीतियों का लाभ उठाने का आग्रह किया।

जयशंकर ने अपनी पहली यात्रा पर यहां पहुंचने के तुरंत बाद भारत-इजराइल व्यापार गोलमेज सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यभार संभालने के बाद से भारत में बदलाव का एक बड़ा प्रयास हो रहा है और लोगों ने उस बदलाव के बारे में सुना है।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप उन सभी बिंदुओं को जोड़ते हैं, तो मुझे लगता है, आपको एक ऐसे भारत की तस्वीर मिलती है जो उन गहरी शक्तियों को प्राप्त करने की ओर बढ़ रहा है जो इसे विश्व अर्थव्यवस्था के मामले में और अधिक प्रतिस्पर्धी बना देगा। और यह आपके लिए रुचि का विषय है क्योंकि उन गहरी शक्तियों से नए अवसर आएंगे और मैं उनमें से कुछ के बारे में बात करूंगा।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि यह बदलाव कुछ वर्षों से चल रहा है और पिछले दो वर्षों में कोविड-19 महामारी के दौरान जब लोग भौतिक रूप से संपर्क में नहीं रहे हैं, बदलाव की प्रक्रिया में तेजी आई है।

जयशंकर ने कहा, ‘‘आज आपके पास वास्तव में एक बहुत ही ऊर्जावान अर्थव्यवस्था है - जो संदेश मैं इजराइली सरकार के समकक्षों को दे रहा हूं, वह यह है कि हम आपको कई मायनों में अपने सबसे भरोसेमंद और अभिनव भागीदारों में से एक मानते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar encourages Israeli businessmen to focus on opportunities in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे