ITR Filing 2024 Due Date live update: 26 जुलाई तक 50000000 आईटीआर, जल्दी कीजिए, केवल 4 दिन बाकी, क्या आयकर रिटर्न की समय सीमा 31 जुलाई से आगे बढ़ाई जाएगी?

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 27, 2024 18:22 IST2024-07-27T18:20:21+5:302024-07-27T18:22:18+5:30

ITR Filing 2024 Due Date live update: आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने के संबंध में विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ITR Filing 2024 Due Date live update 26 july 5 crore Income Tax Returns Hurry up only 4 days left deadline extended to August 31? What Income Tax Department said know CBDT | ITR Filing 2024 Due Date live update: 26 जुलाई तक 50000000 आईटीआर, जल्दी कीजिए, केवल 4 दिन बाकी, क्या आयकर रिटर्न की समय सीमा 31 जुलाई से आगे बढ़ाई जाएगी?

file photo

HighlightsITR Filing 2024 Due Date live update: समय सीमा से पहले अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने का आग्रह कर रहा है। ITR Filing 2024 Due Date live update:  26 जुलाई तक 5 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं।ITR Filing 2024 Due Date live update: पिछले वर्षों में देखे गए रुझानों के आधार पर इस वर्ष यह संख्या लगभग 10% बढ़ जाएगी।

ITR Filing 2024 Due Date live update: करोड़ों करदाताओं को राहत की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआर दाखिल करने की नियत तारीख 31 जुलाई, 2024 है। इस तरह से देखा जाए तो रिटर्न दाखिल करने में केवव 4 दिन बाकी है। 31 जुलाई को रात 12 बजे से पहले आप अपना रिटर्न भर कर राहत की सांस ले लें। करदाता को उम्मीद है कि आयकर विभाग विभिन्न कारणों से आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा देगा। आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग के पीछे एक वैध कारण आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर गंभीर तकनीकी गड़बड़ियां हैं, जिसके कारण करदाता कई प्रयासों के बावजूद अपना रिटर्न दाखिल करने में असमर्थ हैं। हालांकि, आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाने के संबंध में विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कर विभाग लगातार ईमेल और मैसेज के जरिए करदाताओं से समय सीमा से पहले अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने का आग्रह कर रहा है। आयकर विभाग ने अपने सोशल मीडिया एक्स के हैंडल पर पोस्ट किया है कि  यदि आपने अभी तक अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया है तो दाखिल करना याद रखें। 26 जुलाई तक 5 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं।

यह मील का पत्थर पिछले वर्ष की तुलना में एक दिन पहले हासिल किया गया, जो करदाताओं की ओर से मजबूत प्रतिक्रिया का संकेत देता है। पिछले साल 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे। कर विशेषज्ञों को उम्मीद है कि पिछले वर्षों में देखे गए रुझानों के आधार पर इस वर्ष यह संख्या लगभग 10% बढ़ जाएगी।

आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर दाखिल करने वालों की संख्या 31 जुलाई तक 7.5 करोड़ तक पहुंच सकती है। आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा से 4 दिन शेष रहने पर लगभग 2.5 करोड़ करदाताओं द्वारा 31 जुलाई तक अपना रिटर्न दाखिल करने की उम्मीद है। 

Web Title: ITR Filing 2024 Due Date live update 26 july 5 crore Income Tax Returns Hurry up only 4 days left deadline extended to August 31? What Income Tax Department said know CBDT

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे