ITC चेयरमैन ने कॉरपोरेट टैक्स में कमी को बताया भविष्य के लिए अमृत

By भाषा | Published: September 22, 2019 06:15 AM2019-09-22T06:15:49+5:302019-09-22T06:15:49+5:30

आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था को वृद्धि का एक नया आयाम देने के लिये उठाया गया यह दूरगामी, निर्णायक और बड़ा कदम है। यह निवेश, उपभोग और रोजगार के चक्र को तेज कर सकता है।’’

ITC's Puri hails govt move to slash corporate tax GST rates for hotels | ITC चेयरमैन ने कॉरपोरेट टैक्स में कमी को बताया भविष्य के लिए अमृत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsआईटीसी के चेयरमैन ने होटल कमरे के किराये पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कम करने के सरकार के निर्णय का भी स्वागत किया।पुरी ने कहा, ‘‘हॉस्पिटलिटी क्षेत्र के लिये जीएसटी दर कम करने का कदम सराहनीय है।

आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी ने कॉरपोरेट कर दर में कटौती तथा अन्य मुख्य सुधारों को निर्णायक एवं बड़ा कदम करार दिया। उन्होंने कहा कि ये उपाय भारत को वैश्विक स्तर पर विनिर्माण का प्रतिस्पर्धी केंद्र बनाएंगे। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पुरी ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत दायरा बढ़ाने की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे विज्ञान, प्रौद्योगिकी, आभियांत्रिकी और दवा के क्षेत्र में शोध एवं विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह एक शानदार कदम है और इसमें नवोन्मेष को तेज करने की क्षमता है, जो कि भविष्य की वृद्धि के लिये अमृत के समान है। 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था को वृद्धि का एक नया आयाम देने के लिये उठाया गया यह दूरगामी, निर्णायक और बड़ा कदम है। यह निवेश, उपभोग और रोजगार के चक्र को तेज कर सकता है।’’ 

उन्होंने होटल कमरे के किराये पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कम करने के सरकार के निर्णय का भी स्वागत किया। पुरी ने कहा, ‘‘हॉस्पिटलिटी क्षेत्र के लिये जीएसटी दर कम करने का कदम सराहनीय है। यह पर्यटन क्षेत्र की प्रतिस्पर्धिता को बढ़ाएगा और आगे की वृद्धि का रास्ता तैयार करेगा। यह रोजगार सृजन में भी सहायक साबित होगा।’’

Web Title: ITC's Puri hails govt move to slash corporate tax GST rates for hotels

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :GSTजीएसटी