आईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30.24 प्रतिशत बढ़कर 3,343.44 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: July 24, 2021 22:58 IST2021-07-24T22:58:08+5:302021-07-24T22:58:08+5:30

ITC Q1 net profit up 30.24 percent at Rs 3,343.44 crore | आईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30.24 प्रतिशत बढ़कर 3,343.44 करोड़ रुपये पर

आईटीसी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 30.24 प्रतिशत बढ़कर 3,343.44 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 24 जुलाई आईटीसी लिमिटेड को 30 जून, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,343.44 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 30.24 प्रतिशत अधिक है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी ने 2,567.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में आईटीसी लि. ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 35.91 प्रतिशत बढ़कर 14,240.76 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10,478.46 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में आईटीसी का कुल खर्च 10,220.49 करोड़ रुपये था, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि से 28.27 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह 7,967.71 करोड़ रुपये था।

आईटीसी के अनुसार कई राज्यों में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन और प्रतिबंधों से आर्थिक स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई और हाल की तिमाहियों में हुई मजबूत वृद्धि की गति भी उसके कारण प्रभावित हुई।

आईटीसी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एफएमसीजी व्यापार से उसकी आय 23.68 प्रतिशत बढ़कर 9,534.07 करोड़ रुपये रही। जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 7,708.89 करोड़ रुपये थी।

आईटीसी की सिगरेट से आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 34.01 प्रतिशत बढ़कर 5,802.67 करोड़ रुपये रही। जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 4,330.05 करोड़ रुपये थी।

आईटीसी के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में सिगरेट से होने वाली उसकी आय कोविड से पहले के स्तर पर पहुंच गई थी। हालांकि कोविड की दूसरी लहर के दौरान लगे प्रतिबंधों से अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में उसके परिचालन में बाधाएं भी आई।

उसकी अन्य खंडों से आय भी 22.2 प्रतिशत बढ़ी और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 680.26 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 556.68 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITC Q1 net profit up 30.24 percent at Rs 3,343.44 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे