नयी दिल्ली, 11 फरवरी दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली आईटीसी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 3,587.20 करोड़ रुपये रहा।
आईटीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 4,047.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी की परिचालन आय 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 14,124.48 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,307.54 करोड़ रुपये थी।
इस बीच, आईटीसी ने कहा कि परिणाम तुलनीय नहीं है क्योंकि इसमें सनराइज फूड्स की आय का आंकड़ा शामिल है जिसे कंपनी ने 27 जुलाई 2020 को अधिग्रहण किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।