आईटीसी के चेयरमैन संजीव पूरी का कुल पारितोषिक 2021 में 47.23 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: July 15, 2021 21:13 IST2021-07-15T21:13:43+5:302021-07-15T21:13:43+5:30

आईटीसी के चेयरमैन संजीव पूरी का कुल पारितोषिक 2021 में 47.23 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली 15 जुलाई विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव पूरी का वित्त वर्ष 2020-21 में वार्षिक पारितोषिक 47.23 प्रतिशत बढ़कर 10.10 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की नयी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
पूरी की कुल पगार में यह बढ़ोतरी वेतन संरचना में संशोधन के आधार पर हुई है। जिसे कंपनी के शेयरधारकों ने सितंबर, 2019 में मंजूरी दी थी।
उन्होंने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के रूप में 13 मई, 2019 को कार्यभार संभाला था। वर्ष 2019-21 में उनका कुल वेतन 6.86 करोड़ रुपये था।
कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 के उनके कुल पारितोषिक में 2.64 करोड़ रुपये समेकित वेतन, 48 लाख रुपये के अन्य लाभ और 6.98 करोड़ रुपये का दीर्घकालिक प्रोत्साहन शामिल हैं।
पूरी के बाद नकुल आनंद कंपनी के दूसरे सबसे अधिक वेतन पाने वाले अधिकारी हैं। बोर्ड में आईटीसी के पूर्णकालिक निदेशक आनंद का वेतन भी वित्त वर्ष 2021 में 30.64 प्रतिशत बढ़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।