ऐसे बैंक खाते जिन्हें आप नहीं करते इस्तेमाल तो कर दें बंद, वरना हो सकता है नुकसान

By राहुल मिश्रा | Updated: December 14, 2017 14:23 IST2017-12-13T17:35:34+5:302017-12-14T14:23:53+5:30

अब अगर आपके पास भी ऐसे खाते हैं जिन्हें आप अपने लेन-देन में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है।

It is important to close your unused bank accounts, know why | ऐसे बैंक खाते जिन्हें आप नहीं करते इस्तेमाल तो कर दें बंद, वरना हो सकता है नुकसान

Bank account

हम में से कई लोग अपनी रकम के लेन-देन के लिए एक से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अमूमन हमें यह देखने को मिलता है कि खाता धारक कुछ दिनों के बाद उन बैंक खातों का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं।

अब अगर आपके पास भी ऐसे खाते हैं जिन्हें आप अपने लेन-देन में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो यह खबर आपको सावधान करने वाली है। आप अपने ऐसे खातों को जल्द से जल्द बंद करवा लें। अगर आप ऐसा करते हैं तो कई तरह की परेशानियों से बच सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस्तेमाल न होने वाले खातों को बंद कराने के क्या-क्या हैं फायदे?

भरना पड़ता है जुर्माना

जब आप ऐसे खातों का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं तो बैंक ही आपसे इसकी भरपाई कराती है क्योंकि कई बैंक अपने नियमों के तहत न्यूनतम बैलेंस न होने की स्थिति में खाता धारकों पर जुर्माना लगाते हैं, जिससे कि पर्याप्त रकम न होने पर आपको बैंक चार्ज भरना पड़ता है।

क्रेडिट स्कोर होगा खराब

एक से अधिक निष्क्रिय खाते होने से आपके क्रेडिट स्कोर पर भी इसका खराब असर पड़ता है। खाते में न्यूनतम बैलेंस मेनटेन नहीं होने से क्रेडिट स्कोर खराब होता है। अब अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो इसका असर उस वक्त देखने को मिलेगा जब आप बैंक के पास लोन के लिए जाएंगे। बैंक से लोन मिलेगा या नहीं यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। 

सुरक्षा का दृष्टिकोण

एक से अधिक बैंकों में अकाउंट होना सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी बिलकुल सही नहीं है। आप अपने हर बैंक अकाउंट के संचालन के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। लिहाजा सभी का पासवर्ड याद रखना बेहद मुश्किल होता है।

Web Title: It is important to close your unused bank accounts, know why

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे