आईआरएफसी ने आईपीओ के लिये तय किया 25-26 रुपये का कीमत दायरा
By भाषा | Updated: January 13, 2021 23:50 IST2021-01-13T23:50:38+5:302021-01-13T23:50:38+5:30

आईआरएफसी ने आईपीओ के लिये तय किया 25-26 रुपये का कीमत दायरा
नयी दिल्ली, 13 जनवरी भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) ने अपने 4,600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये बुधवार को 25-26 रुपये प्रति शेयर की कीमत निर्धारित कर दी।
आईआरएफसी रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला एक सार्वजनिक उपक्रम है।
आईआरएफसी के इस आईपीओ में 10 रुपये के अंकित मूल्य के 178.2 करोड़ शेयर शामिल होंगे। आईपीओ में 118.8 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और राष्ट्रपति के द्वारा 59.4 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश भी शामिल है।
इससे सरकार को 1,544 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।