इरेडा ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये तानजेडको के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: September 6, 2021 23:09 IST2021-09-06T23:09:26+5:302021-09-06T23:09:26+5:30

IREDA ties up with Tanjedco for renewable energy projects | इरेडा ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये तानजेडको के साथ समझौता किया

इरेडा ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये तानजेडको के साथ समझौता किया

नयी दिल्ली, छह सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (इरेडा) ने सोमवार को कहा कि उसने तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्टि्रब्यूशन कॉरपोरेशन लि. (तानजेडको) के साथ समझौता किया है। यह समझौता नवीकरणीय ऊर्जा के विकास और कोष जुटाने को लेकर तकनीकी सहायता के लिये किया गया है।

इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास और तानजेडको के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजेश लाखोनी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन भी मौजूद थे।

इरेडा ने एक बयान में कहा, ‘‘उसने तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने और कोष जुटाने में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

इस समझौते के तहत इरेडा तानजेडको को नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना विकास, बोली प्रक्रिया प्रबंधन और क्रियान्वयन को तकनीकी विशेषज्ञता उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा वह कोष जुटाने में भी सहायता करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IREDA ties up with Tanjedco for renewable energy projects

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे